बड़ी खबर : सूना पड़ा सचिवालय। चार आईएएस ट्रेनिंग पर और एक दर्जन उधम सिंह नगर में

सचिवालय में बृहस्पतिवार और शुक्रवार लगभग सूना सूना रहा। अब यह रौनक सोमवार को ही लौट पाएगी, क्योंकि शनिवार को सचिवालय साप्ताहिक अवकाश रहता है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि जहां एक ओर 4 आईएएस ऑफिसर ट्रेनिंग के लिए मसूरी आईएएस अकादमी जा चुके हैं तो वही लगभग एक दर्जन आईएएस ऑफिसर मुख्यमंत्री की मीटिंग के सिलसिले में उधम सिंह नगर में हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभाओं की समीक्षा के सिलसिले में उधम सिंह नगर में है इसके चलते सचिवालय मे कामकाज लगभग ठप्प रहा और मातहत कर्मचारी अधिकारी ऊंघते नजर आए।

कई कार्यालयों पर ताले लटके रहे।

गौरतलब है कि आईएएस आर राजेश कुमार, चंद्रेश यादव और सूर्यनारायण पांडे सहित दो अफसर प्रशासनिक अकादमी मसूरी मे ट्रेनिंग पर हैं तो वहीं मीनाक्षी सुदरम, आरके सुधांशु  पंकज पांडे, हरीश चंद्र सेमवाल ,रंजीत सिन्हा ,दीपेंद्र चौधरी जैसे एक दर्जन ऑफिसर मुख्यमंत्री की मीटिंग के सिलसिले में उधम सिंह नगर में है। जिसके चलते सचिवालय में छुट्टी जैसा माहौल रहा।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts