Ad
Ad

बड़ी खबर : नाराज मैडम ने छात्र को बनाया मुर्गा, फिर डंडे से जमकर पीटा l मैडम को बर्खास्त करने की उठी मांग

राजकीय इंटर कॉलेज के नवी कक्षा के एक छात्र को शिक्षिका ने पहले तो मुर्गा बनाया उसे कक्षा में डंडे से जमकर पीट दिया जिससे डरकर छात्र 2 दिन से स्कूल नहीं पहुंचाl साथ ही शिक्षकों के परिजनों द्वारा महिला को बर्खास्त करने की मांग हो रही हैl

पता यह भी चला है कि शिक्षिका द्वारा किसी छात्र को पीटने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शिक्षिका तीन-चार छात्रों की पिटाई कर चुकी हैl

राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के 13 अलवर से छात्र को 23 नवंबर को प्रार्थना के बाद दूसरी लाइन में जाने पर नाराज मैडम ने उसे मुर्गा बना दिया फिर उसके बाद उसे जमकर डंडे से पीट दियाlघायल छात्र शिक्षिका के डर से दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उन्होंने छात्र के इलाज का खर्च वहन करने के लिए भी शिक्षिका को निर्देशित किया है। 

गोमती घाटी के ग्रामीणों द्वारा शिक्षिका को जल्द हीं हटाने के लिए भी ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शिक्षिका 3 से 4 छात्रों की पिटाई कर चुकी हैl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!