Ad
Ad

बिग एक्शन: आबकारी आयुक्त ने कई अधिकारीयों को किया निलंबित, कई को पदमुक्त

आबकारी आयुक्त हरीश चंद सेमवाल ने कई अधिकारीयों को निलंबित कर दिया तो कई अधिकारीयों को पद से हटा दिया हैं।

आबकारी आयुक्त हरीश चंद सेमवाल ने ये बड़ी कार्यवाही कार्यों में लापरवाही बरतने पर की गई। 

हरिद्वार में आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र  सेमवाल के निर्देश पर 19 नवंबर 2023 को विदेशी मदिरा दुकानों में किए गए निरीक्षण एवं जाँच में अनियमितता पायी गयी एवं विशेष रूप से 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई मदिरा बरामद की गई। उक्त प्रकरण में इन विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की गई-

1–जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घण्टे के अंदर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

2–आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हरिद्वार संजय सिंह रावत को लापरवाही बरतने के लिए तत्काल उनके पद से हटाया गया।

देहरादून के रायपुर के खलंगा क्षेत्र में छापेमारी में चंडीगढ़ की 110 पेटी इम्पोर्टेड शराब अवैध अंग्रेजी शराब बरामद बरामद की गई तथा 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इस मामलें में निम्न विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की गई-

1- देवेंद्र गिरी गोस्वामी सहायक आबकारी आयुक्त मण्डलीय प्रवर्तन गढ़वाल मण्डल के निलंबन की संस्तुति शासन को प्रेषित की जा रही है।

2- राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी देहरादून ६ सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को पद से हटाते हुये कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तराखंड सम्बद्ध किया गया।

3- सुश्री सरोज पाल आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को निलंबित किया गया।

4-  प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!