हादसा : आवासीय भवन में लगी आग, दो मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत…

त्यूणी देहरादून 

नीरज उत्तराखंडी 

तहसील त्यूनी के डेरनाड़ गांव के खेड़ा काल्ठी तोक में सेब के बगीचे में बनें दो मंजिलें आवासीय भवन में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई ।

प्राप्त सूचना के मुताबिक,तहसील  त्यूनी के अंतर्गत ग्राम डेरनाड के खेड़ा काल्ठी तोक में राजेंद्र सिंह खत्री का सेब का बागीचा  है,जो गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर है।

बगीचे में  बनें दो मंजिले आवासीय भवन में सेब के बगीचे में काम करने वाले दो मजदूर गणेश पुत्र दौलत सिंह 69 वर्ष व मोहन पुत्र मन बहादुर 49 वर्ष रहते थे।

 बुधवार देर रात्रि को आग लगने से दोनों मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई ।

मकान के आसपास  सेब के पेड़, मकान में रखी मशीनें व खाद भी आग से जलकर नष्ट हो गये ।

घटना की  सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक हनोल टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना में जले शवों को कब्जे में लेकर त्यूनी अस्पताल लाया गया, जहाँ दोनों मृतको का पोस्टमार्टम किया गया ।

तहसील प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!