एक्शन : चरस की तस्करी करते 02 युवक गिरफ्तार। 700 ग्राम से अधिक चरस बरामद ..

नीरज उत्तराखंडी/मोरी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम ने देर सायं को मोरी-नेटवाड रोड पर रा0इ0कॉ0 से आगे चैकिंग के दौरान विरेन्द्र थापा व लविश नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07DY-6797 (स्कूटी) से अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 712 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।
थानाध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
1- विरेन्द्र थापा पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बेल रोड़ वास्वाला ग्रांट मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र- 26 वर्ष।
2- लविश पुत्र दयानन्द निवासी ओगलबट्टा मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र- 26 वर्ष ।
बरामद माल- 712 ग्राम चरस ( करीब 1 लाख 70 हजार रु0)
पुलिस टीम-
1– रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2–कानि0 अनिल तोमर
3-कानि0 गणेश राणा

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!