बड़ी खबर: जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ 27 मार्च से करेगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

 देवप्रयाग: उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ, देवप्रयाग शाखा ने वेतन वृद्धि और एरियर भुगतान की मांग को लेकर 27 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

संविदा श्रमिक संघ ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखंड जल संस्थान, नेहरू कॉलोनी, देहरादून के साथ 15 बिंदुओं पर एक लिखित समझौता हुआ था, जिसे दिसंबर 2024 से सभी डिवीजनों में लागू किया जाना था। लेकिन अब तक देवप्रयाग शाखा के श्रमिकों (पंप ऑपरेटर्स, फिल्टर ऑपरेटर्स, लाइनमैन और वाल्वमैन) को वेतन वृद्धि और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है

बार-बार दिए गए आश्वासन के बावजूद भुगतान नहीं
संघ के अनुसार, अधिशासी अभियंता, देवप्रयाग और सहायक अभियंता, कीर्तिनगर को कई बार मौखिक और लिखित रूप से श्रमिकों के वेतन और एरियर भुगतान के संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल झूठे आश्वासन ही मिले

इससे आक्रोशित होकर संविदा श्रमिक संगठन ने 27 मार्च 2025 को अधिशासी अभियंता, देवप्रयाग को एक पत्र सौंपा। पत्र में यह साफ किया गया कि यदि सभी योजनाओं के श्रमिकों को बढ़ा हुआ वेतन और एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो 27 मार्च 2025 से जल संस्थान अधिशासी अभियंता कार्यालय, देवप्रयाग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा

संघ पदाधिकारियों की अपील

संविदा श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अपील की है कि समझौते की शर्तों के अनुसार वेतन वृद्धि और एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाए, ताकि श्रमिकों को आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!