गुड न्यूज: उत्तराखंड के संदीप बनें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत 

30 मार्च 2025 मोरी।

नीरज उत्तराखंडी 

— मोरी ब्लॉक के खन्यासणी गाँव के संदीप चौहान बने पहले। अधिकारी।

उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के खन्यासणी गाँव के संदीप चौहान ने संघर्ष के कठिन दौर से गुज़रते हुए जो मुकाम हासिल किया है वह निश्चित ही युवा बेरोजगारों के लिए प्रेरणा पुंज है।

परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के बावजूद भी उन्होंने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से सफलता की जो नई इबारत लिखी हैं वह युवाओं के अंदर नई उर्जा का संचार करेगा। अपनी मेहनत और समर्पण के बलबूते संदीप ने उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर अपनी जगह बनाई है।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक स्थित खन्यासणी गाँव के इस होनहार युवा ने यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिस्थितियों और संसाधनों की कमी भी उन लोगों का रास्ता नहीं रोक सकती, जिनके हौसले बुलंद हों और इरादे मजबूत ।
संदीप चौहान की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता के क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल, रमेश चौहान, ब्लाक प्रमुख बचन पंवार,जय सिंह राणा ,भगत राणा, दर्शन रावत सभी क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!