अजब- गजब : पहाड़ नहीं चढ़ना चाहते विधायक-मंत्री। सत्र दून में कराने को लेकर पत्र वायरल …

उत्तराखंड में बड़ा ही अजब गजब हो रहा है, एक तरफ सरकार पहाड़ों से पलायन को रोकने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार में बैठे मंत्री विधायक पहाड़ ही चढ़ना नहीं चाहते।

अब एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 26 फरवरी को हुई विधानसभा सत्र में न जाने के लिए कई विधायकों ने सरकार को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए सत्र को देहरादून में ही कराया गया था। 

दरअसल,मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय में आरटीआई लगाकर के उक्त नाम को सार्वजनिक किए जाने को लेकर एक पत्र प्रेषित किया, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई।

आरटीआई में 24 विधायकों के नाम का खुलासा किया गया जबकि ऐसा बताया जा रहा हैं कि कुल 38 विधायकों और मंत्रियों के नाम इस पत्र में शामिल थे लेकिन सरकार ने और 14 विधायकों के नाम नहीं बताए हैं।

अब बड़ा सवाल है कि जो विधायक पहाड़ तक चढ़ता नहीं चाहते ! गैरसैंण जाना नहीं चाहते ! आखिर उन मंत्री विधायकों का पहाड़ के प्रति कितना प्रेम होगा ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!