Ad
Ad

बड़ी खबर: देखिए गुलदार का वायरल वीडियो ..

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- गर्मी बढ़ते ही वन्यजीव पानी की तलाश में निकल जाते हैं। ऐसा एक वीडियो, एक गुलदार का जोरों से वायरल हो रहा है, जहां जंगल से निकलकर गुलदार नाले में पानी पीकर आगे की तरफ जा रहा है।
नैनीताल से 8 किलोमीटर दूर बसे खुपी गांव से लगे जंगल का एक वीडियो सोशियल मीडियो में प्रचलित हो रहा है। इसमें एक गुलदार जंगल से निकलकर पानी की तलाश में जा रहा है।

गुलदार पहाड़ी से उतरकर नाले को पार करते वक्त पानी पीते हुए कैमरे में कैद हो गया। दिन के समय गुलदार की चहलकदमी के वीडियो से ग्रामीण डरे हुए हैं। चीड़ के जंगल से निकलकर ये गुलदार, गांव के पास से गुजरने वाले नाले में पानी पीने पहुंचा।

जंगल के पत्थरो और झाड़ियों के बीच से नाले तक पहुँचा और लगभग 30 सेकंड तक पानी पीने के बाद आगे की तरफ बढ़ गया। ये पूरा नजारा एक ग्रामीण ने जूम कर अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब वायरल हो रहा है। पहाड़ों में दोपहर की बढ़ती गर्मी भी ठंडी जगह में रहने वाले वन्यजीवों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है।

- Advertisment -

Related Posts