Uttarakhand Weather Alert: दून समेत कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट ..

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शेष जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट लागू किया गया है।

पांच जिलों में स्कूल बंद

भारी बारिश के खतरे को देखते हुए चमोली, चंपावत और नैनीताल समेत पांच जिलों में आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है।

लगातार हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार, इन जिलों में आज कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से तापमान सामान्य से नीचे चला गया है और आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने के आसार हैं।

486 सड़कें बंद, यातायात प्रभावित

प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से 486 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें शामिल हैं।8 राष्ट्रीय राजमार्ग,35 राज्य मार्ग,21 मुख्य जिला मार्ग,8 अन्य जिला मार्ग,127 ग्रामीण मार्ग। अगर जिलों के हिसाब से देखें तो पौड़ी में 67,टिहरी 34,चमोली,59,रुद्रप्रयाग 51,उत्तरकाशी 63,देहरादून 35,हरिद्वार 9,पिथौरागढ़ 48,चंपावत 12,अल्मोड़ा 63,बागेश्वर15,नैनीताल 28 और ऊधम सिंह नगर में 2 सड़के बंद है।

प्रशासन की अपील

भारी बारिश और सड़क बंद होने की वजह से प्रशासन ने लोगों को यात्रा करने से पहले मौसम और मार्गों की जानकारी लेने की सलाह दी है। साथ ही नदियों-नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील भी की गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts