विधानसभा में 2533 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

देहरादून। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को
द्वितीय दिवस उत्तराखंड सरकार ने 2533.90 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश कर दिया। इस बजट में वेतन भत्तों के अलावा लगभग सभी सेक्टर्स के लिए प्रावधान किया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कुल 2533.90 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। बजट में राजस्व मद में 1606.33 करोड़ तथा पंूजीगत मद में 927.56 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अनुपूरक मांग में 166.65 करोड़ वेतन तथा 37.18 करोड़ का प्रावधान पेंशन आदि मदों में किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिकता वाले कार्यों की पूर्ति के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि अवस्थापना क्षेत्रा के विकास कार्यों को गति देने में अनुपूरक बजट से मदद मिलेगी। कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, सीमांत क्षेत्रों के विकास, पर्यटन, नगर विकास, शिक्षा, खेल, उच्च शिक्षा, सड़क निर्माण, सिंचाई, पेयजल सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों की अनुपूरक मांग का ध्यान रखा गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!