अपडेट: जानिए आज का मौसम का हाल, इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

सोमवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 6 जून को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के अलावा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 जून से 9 जून तक राज्य के पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!