अपडेट: देहरादून सहित दस जिलों में भारी बारिश की संभावना

सोमवार सुबह से ही देहरादून में हल्की हल्की बारिश हो रही है, मौसम सुहावना बना हुआ है।

देहरादून समेत दस जिलों में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

साथ ही हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है।

इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। तीन दिन बाद दून में मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते शनिवार के मुकाबले रविवार को दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। 

उधर, मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की समस्या दोगुनी कर दी।

भारी बारिश के चलते सभी को सावधान रहने की जरुरत हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!