सावधान : अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश l बर्फबारी और आकाशीय बिजली गिरने के आसार

Weather Uttarakhand : उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते एक बार फिर मौसम अपना रंग बदलने वाला हैl

वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैंl

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून के साथ-साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, में अगल चौबीस घंटे में कही कहीं भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। 

Weather Uttarakhand,Dehradun weather,Chamoli weather,Haridwar Weather,Udhamsingh nagar weather,Tihri Weather,Weather News of Uttarakhand

वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कही कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। 

साथ ही मौसम विभाग ने उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर की पूरी भी संभावना है। और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन , हिमस्खलन की भी पूरी संभावना है l

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!