बड़ी खबर : यूट्यूबर को लड़कियों के सामने बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, हो गया गिरफ्तार

एक यूट्यूबर को लड़कियों के सामने बाइक स्टंट करना भारी पड़ गया, इस तरह के स्टंट को लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया l

उत्तराखंड पुलिस रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों पर नजर रख रही है,मिली जानकारी के अनुसार अब तक 10 यूट्यूबरों को चिन्हित पुलिस द्वारा कर लिया गया हैl

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,पुलिस द्वारा मंगलवार को यूट्यूबर धनंजय सिंह निवासी कांवली रोड को गिरफ्तार किया गया,उसने अपने यूट्यूब चैनल पर दो वीडियो अपलोड किए थे,जिसमें वह राह चलती युवतियों के सामने बाइक स्टंट करता नजर आ रहा हैl

यूट्यूबर के खिलाफ पटेलनगर थाने में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा यूट्यूब पर के खिलाफ इन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है l

  • आईपीसी 177-झूठी जानकारी देना।
  • आईपीसी 290-सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव।
  • आईपीसी 509-महिला का अनादर करना।
  • आईपीसी 283- लोक मार्ग पर बाधा पैदा करना।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!