Ad
Ad

अज्ञात शव मिलने से सहमे लोग

उत्तरकाशी गंगोरी -लक्ष्य ईश्वर के पास गंगा नदी में एक अनजान शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि मृतक ने काली और सफेद धारी वाली टी-शर्ट पहनी हुई है । मौके पर मृतक के शरीर पर केवल अंडर वियर था और उसने जनेऊ पहना था। शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। सम्भवतया व्यक्ति स्नान के समय गंगा की तेज धार में बह गया होगा और जल स्तर कम होने पर लक्ष्यएस्वर के पास किनारे अटक गया। थाना उत्तरकाशी ,मनेरी और हरसिल में दर्ज गुमसुदगी के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

पीआरडी की जवान नरेश राणा ने बताया कि सुबह के समय स्थानीय महिलाओं ने इज़की सूचना उन्हें दी जिज़के बाद उन्होंने कोतवाली में इस्की सूचना दी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts