Ad
Ad

अपने बदले भाड़े पर टीचर रखकर थी गायब। हुई सस्पेंड

 चमोली में एक प्रधानाध्यापिका शशि कंडवाल  अपने विद्यालय में भाड़े पर एक व्यक्ति को रखकर खुद स्कूल से गायब थी।
 जब औचक निरीक्षण किया गया तो जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। प्रधानाध्यापिका शशि कंडवाल चमोली के लंगासू प्राथमिक विद्यालय में अपने स्थान पर किसी स्थानीय व्यक्ति को रख कर खुद गायब रहती थी।
 शशि कंडवाल का हाल ही में प्रमोशन हुआ था और वह इससे पहले कर्णप्रयाग के ही ग्वाड़ प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार ने कर्णप्रयाग विकास खंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो शशि कंडवाल को गायब पाया। उन्होंने उन्हें तत्काल सस्पेंड करके उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के कर्णप्रयाग स्थित कार्यालय में अटैच कर दिया है।
   उप शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बनाकर इस पूरे प्रकरण की जांच करने को भी कहा गया है। चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में इस तरह के कई अध्यापक और अध्यापिका अपने बदले में भाड़े पर किसी और व्यक्ति को तैनात कर के खुद देहरादून में ही पड़े रहते हैं।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts