उत्तराखंड में प्रशंसकों के बीच मिस्टर कूल के नाम से पुकारे जाने वाले कैबिनेट मिनिस्टर प्रकाश पंत ने ऑफीसर्स टे्रनिंग एकेडमी चेन्नई से एक छोटी सी भावपूर्ण कविता लिखी है। आप भी पढि़ए क्या लिखा है प्रकाश पंत ने:-
नन्ही कली अब बड़ी हो गई,
माता-पिता की आंखों का उजियाला हो गई।।
शिक्षित होकर जीवन में विजेता हो गई,
भाई के हाथों में रक्षासूत्र बांधने वाली बिटिया,
आज देश की रक्षा के लिए तैयार हो गई।।
बिटिया आज माता-पिता के लिए अभिमान हो गई।।
इस कविता को सोशल मीडिया पर बहुत सराहा जा रहा है और उनके प्रशंसक उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता सेना में जज एडवोकेट जनरल बनी हैं। पूरे देश में सिर्फ चार लड़कियों का इसके लिए चयन हुआ है। उत्तराखंड से चयनित नमिता चेन्नई से बेसिक मिलिट्री टे्रनिंग के बाद आर्मी अफसर बनी हैं। नमिता के अफसर बनने पर उनके मूल गांव खड़कोट पिथौरागढ़ सहित राज्य में भी खुशी का माहौल है। नमिता ने वर्ष २०१२ में एलएलबी तथा २०१६ में एलएलएम करने के बाद एसएसबी क्वालिफाई किया था।
इससे पहले भी अक्टूबर २०१६ में जब प्रकाश पंत ने टे्रनिंग के लिए एयरपोर्ट पर बिटिया को विदा करते हुए एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी तो उसे भी काफी सराहा गया था।