Ad
Ad

इस एसपी ने उतारी अपने वाहन से नीली बत्ती, पुलिस प्रशासन के सामने उदाहरण पेश!

गिरीश गैरोला, उत्तरकाशी

नए एसपी सुखवीर सिंह ने अपने वाहन से नीली बत्ती उतारकर उत्तरकाशी में शुुरू किया कार्यभार
क्राइम मीटिंग में थाना पुरोला और थाना मनेरी की कार्य प्रणाली पर जताया असंतोष

sp uttarkashi sukhveer singh
sp uttarkashi sukhveer singh

उत्तराखंड में एक ऐसे पुलिस अधिकारी भी हैं, जिन्होंने रौबधारी नीली बत्ती को अपने वाहन से उतरवा दिया है। इससे वह जहां एक ओर प्रदेशभर में चर्चित हो गए हैं, वहीं उन्होंने पुलिस विभाग के सम्मुख एक उदाहरण भी पेश किया है।
उत्तरकाशी जिले के नए पुलिस कप्तान सुखवीर सिंह ने ज्वाइन करने के साथ ही सबसे पहले एसपी के सरकारी वाहन से नीली बत्ती उतारने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें वर्ष 2012 में इसका एहसास हुआ, जब उनकी गाड़ी से सड़क के फुटपाथ पर सोने वालों को रात के समय में दिक्कत हुई थी। लिहाजा बत्ती हटाने के सरकारी आदेश के बाद उन्हें दिल से बहुत खुशी हुई। उत्तरकाशी वाइन करने के बाद सबसे पहले उनकी नजर उनकी गाड़ी में लगी नीली बत्ती पर लगी तो उन्होंने उसे हटाने के तत्काल निर्देश दिए। क्राइम की मीटिंग में उन्होंने थाना मनेरी और थाना पुरोला की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताया। साथ ही सभी थाना और पुलिस चौकियों को आपदा के लिहाज से अपने पास उपलब्ध उपकरणों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही नशे के प्रति नौजवानों की बढ़ती प्रवृत्ति पर लगाम लगान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश थानों प्रभारियों को दिए।
गौरतलब है कि एसपी ददन पाल डेढ़ माह कि एफईसी ट्रेनिंग के लिए गए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts