राम रहीम के उत्तराखंड कनेक्शन से एक और सनसनी
लाशों के सौदागर का देवभूमि से नाता
बलात्कार की पुष्टि होने के बाद जेल में बंद बलात्कारी संत राम रहीम के बारे में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ७०० एकड़ में फैले राम रहीम के डेरे से लगातार निकलती सनसनीखेज वारदातें गुरमीत सिंह की हकीकत बयां कर रही हैं।
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में जांच के बाद जो तथ्य निकले हैं, उनके अनुसार गुरमीत डेरे के भीतर एक अवैध अस्पताल चलाता था। जिसमें स्किन बैंक के साथ-साथ विभिन्न अंगों को संरक्षित कर रखा जाता था। डेरे के भीतर स्किन बैंक का निकलना इसकी पुष्टि करता है। लाखों भक्तों के बाबा ने हजारों लोगों से देहदान करवाया। इसके बाद वो इन मृत शरीरों को विभिन्न मेडिकल कालेजों और अस्पतालों को लाखों रुपए में बेच देता था।
अंगदान के नाम पर मृत शरीरों को बेचने के लिए गुरमीत सिंह ने विभिन्न प्रकार के पाप किए। डेरे के भीतर स्किन बैंक के अलावा बोन बैंक व ब्लड बैंक भी पाए गए हैं। इन सबके अलावा उत्तराखंड के संदर्भ में जो गंभीर बात सामने आई है, वो राम रहीम द्वारा उत्तराखंड के एक मेडिकल कालेज को लाशें बेचने का रहा है।
पुष्ट सूत्रों के अनुसार डेरे के भीतर गंभीर जांच के बाद अप्रत्याशित रूप से हरियाणा सरकार ने खुदाई का काम इसी तरह के दबाव के कारण अपनाया। हरियाणा सरकार की गुरमीत सिंह के साथ सांठ-गांठ न्यायालय में भी पुष्ट हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के मनोहर लाल खट्टर की शह पर उत्तराखंड में गुरमीत सिंह द्वारा भेजे गए शवों की जांच को इसलिए ठंडा करने की खबर है, क्योंकि उत्तराखंड के भाजपा से जुड़े लोग भी उस मेडिकल कालेज से बताए जा रहे हैं, जहां के लिए गुरमीत सिंह लाशों बेचता था।