कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव में नैनीताल नगर पालिका में भाजपा की हार के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं पर दूसरे कार्यकर्ताओं को गालीगलौच कर धमकाने का आरोप लग रहा है। मल्लीताल कोतवाली में एक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता द्वारा फोन पर धमकी देने की लिखित शिकायत के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है ।
नैनीताल नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के युवा प्रत्याशी अरविंद पडियार, कांग्रेस के सचिन नेगी और निर्दलीय किशन सिंह नेगी के बाद तृतीय स्थान पर रहे थे। उनकी हार के लिए भितरघात को मुख्य कारण माना जा रहा है। चुनाव के बाद अब भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
भाजपा के ही एक चयनित सभासद ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र भेज, इस संवाददाता को बताया कि उन्हें भी अज्ञात नंबर से फोन आया था। चुनाव में भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया और गंदी गंदी गालियां दी गई।
जांच अधिकारी दीपक बिष्ट ने बताया कि फोन पर धमकी देने के सम्बंध में तहरीर शनिवार को प्राप्त हुई।वी.आई.पी.कार्यक्रम के चलते जांच मंगलवार से शुरू की जाएगी। नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुल 2822 वोट मिले थे, जिससे वो 3,863 वोट लाए कांग्रेस प्रत्याशी सचिन नेगी और 3567 वोट लाए निर्दलीय किशन नेगी के पीछे तृतीय स्थान पर रहे थे।
भाजपा में गलत टिकट देने के खिलाफ सात दावेदारों ने अपने नामांकन भर दिए थे, जिसे मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की मध्यस्थता के बाद बमुश्किल नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया गया था। अब पार्टी में हार का ठीकरा फोड़ने की जंग शुरू हो गई है और इसी क्रम में ये तहरीर चर्चा का विषय बनी हुई है।