उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य की सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की हार से सबक लेकर भारतीय जनता पार्टी हाईकमान थराली में कोई चूक नहीं करना चाहती। इसलिए अमित शाह, यूपी सीएम योगी जैसे दिग्गज भी थराली उपचुनाव में स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की थराली उपचुनाव में पधारने की घोषणा सुनते ही कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारक की सूची में नंबर वन पर राहुल गांधी को घोषित कर दिया है।
बड़ा सवाल यह है कि थराली जैसी सीट पर एक साल पहले मोदी मैजिक के बल पर भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय मगन लाल शाह की जीत का जादू राज्य में भाजपा सरकार स्थापित होने के बावजूद इतना भी नहीं टिक पाया कि उत्तराखंड में भाजपा अपने दम पर ही अपने प्रत्याशी को जीत दिला पाने के लिए आश्वस्त हो सके।
दूसरी तरफ कांग्रेस की हालत तो पहले से ही इतनी पतली है कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए उन्होंने राहुल गांधी को स्टार प्रचारक बना डाला है।