जब गुरुजनों की लगी क्लास ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मीटिंग के दौरान आपस में बात करने वाले हैं शिक्षकों को अपने स्थान पर खड़ा कर मांगा जबाब।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर पूरे जनपद के प्रधानाचार्य की चल रही थी बैठक।
गिरीश गैरोला
जनपद में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हमारे गुरुजन कितने तैयार हैं, इसकी बानगी मुख्य शिक्षा अधिकारी की बैठक में देखने को मिली। जब राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के सुमन सभागार में जिले भर से आए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य नकलविहीन और शांतिपूर्ण बोर्ड परीक्षा संपन्न करवाने के टिप्स दे रहे थे।
इसी दौरान सभागार के पिछली सीट पर बैठे कुछ गुरुजन सीईओ की बातें सुनने के बजाय आपस में बात करने में मस्त रहें, किंतु टिप्स दे रहे मुख्य शिक्षा अधिकारी की निगाहों से नहीं बच नही सके।
फिर क्या था मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी अपने पुराने दिनों की कक्षाओं को याद करते हुए इन गुरुजनों को अपने स्थान पर खड़े होने होकर सवाल पूछा कि अभी तक वे किस टॉपिक पर बात कर रहे थे।
पिछली सीट पर बैठे गुरुजन जब सही जवाब नहीं दे सके तो सीईओ ने भी जमकर उनकी क्लास ली। और भरी सभा मे उनका स्पष्टीकरण मांगा। इस घटना के बाद गुरुजनों को अपनी कक्षा जरूर याद आ गई होगी, जब वे भी क्लास में बात कर रहे छात्रों पर इस तरह का फार्मूला अपनाते रहे होंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र आर्य ने बताया कि मंच पर अपनी बातों को रखते हुए उनकी नजर सभा कक्ष के सभी गुरुजनों पर रहती है और कोई उनकी नजर से बच नहीं सकता है। यदि इसके बाद भी शिक्षकों और प्रधानाचार्य की कोई और शिकायत हुई तो इसके लिए अलग से सत्र आयोजित किया जाएगा किंतु किसी भी हालत में बैठक के दौरान आपसी बातचीत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।