Ad
Ad

पुलिस की गिरफ्त में था सविंदर?

कुमार दुष्यंत, हरिद्वार//

पचास करोड़ रुपए के किट्टी घपले के मास्टर माइंड सविंदर उर्फ राजन द्वारा पुलिस की तमाम तैयारियों को धता बताते हुए कोर्ट में खुलेआम आत्मसमर्पण करने से तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सविंदर की जीआईजी किट्टी में जिन लोगों के पैसे लगे हैं, उन्हें अब यह चिंता सताने लगी है कि यदि सविंदर को ऐसे ही अभयदान मिलता रहा तो कहीं उनका पैसा डूब न जाए!

kittiman savinder
kittiman savinder

सविंदर सप्ताह पहले अचानक लापता हो गया था।लेकिन पुलिस ने किट्टी में सहभागी रही उसकी पत्नी गुरप्रीत उर्फ निशी को अगले दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।उसके बाद पुलिस जल्द ही सविंदर को भी पकड़ लेने का दावा करती रही।सविंदर की पत्नी निशी की गिरफ्तारी के अगले ही दिन एक मीडिया व्हाट्स एप ग्रुप में एक संदेश प्रसारित हुआ।जिसमें कहा गया था कि सविंदर को पुलिस ने यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है।इस संदेश पर विश्वास कर लेने का कारण यह था कि यह संदेश किसी पुलिस कर्मी द्वारा ही सर्कुलेट करना बताया गया।दूसरे, सविंदर के पिता यशपाल के बर्तनों के कारोबार का यमुनानगर से जुड़ा होना था।लेकिन हरिद्वार पुलिस यही कहती रही कि सविंदर की तलाश जारी है।

कल सविंदर ने बिना अपना रुप बदले ठीक साढ़े बारह बजे अपने दो वकीलों केसाथ  सीजेएम कोर्ट में सरैंडर कर दिया।पुलिस को इसकी पहले से सूचना थी।लेकिन इसके बावजूद सविंदर को सरैंडर से पहले पकड़ने के पुलिस के दावे धरे रह गये।पुलिस की यह विफलता कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।
उल्लेखनीय है कि किट्टी चलाने वाला सविंदर बाईस अगस्त को फरार हो गया था।जिसके बाद लोगों की शिकायतों पर पुलिस ने सविंदर व उसकी पत्नी निशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।पुलिस को इस मामले में करीब तीन हजार शिकायतें मिली हैं।प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला पचास से पैंसठ करोड़ तक माना जा रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम के निर्देश पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है।जिसका जिम्मा एसपी क्राइम प्रकाश आर्य को सोंपा गया है।लेकिन कुछ रसूखदार राजनेताओं से सविंदर की पत्नी निशी की नजदीकियों के चलते लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts