Ad
Ad

पुलिस वर्दी ने नजर आएंगे छात्र:’छात्र–पुलिस कैडेट योजना’

एनसीसी और एनएसएस की तर्ज पर नयी योजना
राष्ट्रीय एकता औ राष्ट्र भक्ति की भावना भरने के उद्देश्य से चलायी जाएगी योजना
गिरीश गैरोला
भारत सरकार की पहल पर पूरे देश भर में छात्र-पुलिस कैडेट योजना की शुरुआत होने जा रही है। उत्तरकाशी पुलिस कप्तान सुखवीर सिंह ने बताया कि एनसीसी और एनएसएस की तर्ज पर छात्र-पुलिस कैडेट योजना का शुभारंभ जल्द किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक जनपद से 6 स्कूलों मे से प्रति स्कूल 44 बच्चों का इनके चरित्र को देखते हुए चुनाव किया जाएगा। इन छात्रों को बाकायदा ट्रेनिंग देकर पुलिस की वर्दी पहनाई जाएगी।
 देश प्रेम की भावना के साथ पुलिस के सूत्र के रूप मे आपदा और अन्य जरूरी समय मे पुलिस के साथ  कंधा से कंधा मिलाते  हुए ये छात्र सहयोग करते नजर आएंगे। पुलिस के डीआईजी को इसका नोडेल अधिकारी बनाया गया है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts