नीरज उत्तराखंडी
पुरोला।उत्तरकाशी के पुरोला में बीपीएल एवं अंत्योदय का लाभ ले रहे अपात्रों की अब खैर नही है। स्थानीय प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने राजस्व उप निरीक्षकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को दो सफ्ताह के अंदर अपात्रों को हटाने व पात्रों का चयन करने के निर्देश दिए हैं।
तहसील सभागार में आयोजित ग्राम विकास अधिकारियों एवं राजस्व उप निरीक्षकों की बैठक में उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश प्रभावशाली लोग अंत्योदय एवं बीपीएल धारक बने हुए हैं।
उन्होंने इसकी सूची बनाने के निर्देश देकर दो सफ्ताह के अंदर इनको हटाने व पात्रों का चयन करने को कहा। बैठक में 150 लोग अपात्र पाए गए। इनमें कुछ ग्राम प्रधान व्यापारी एवं ठेकेदार भी शामिल हैं। नगर पंचायत के खाबलीसेरा वार्ड में 29 तथा पुरोला गाँव में 22 लोग अपात्र पाए गए जो वर्षों से बीपीएल एवं अंत्योदय का लाभ ले रहे हैं। उपजिलाअधिकारी ने ग्राम्य विकास अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में अपात्रों का चयन करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार माधोराम शर्मा, सहायक खंड विकास अधिकारी, एसडीओ पंचायत, नायब तहसीलदार आदि मौजूद थे।