Ad
Ad

बेजुबान शक्तिमान का बना मजाक!

अमित मिश्रा//

पुलिस के सिपाही की शहादत का बुरा हाल

भले ही शक्तिमान की हत्या का चल रहा मुकदमा अब विधायक गणेश जोशी के सिर से सरकार हटाने जा रही हो, किंतु रह-रहकर शक्तिमान है कि मरने के बाद भी लोगों के जेहन से हट नहीं पा रहा। कांग्रेस सरकार ने शक्तिमान की मौत के बाद भा

जपा को घेरने के लिए पहले पुलिस लाइन में शक्तिमान के नाम से पेट्रोल पंप का नाम शक्तिमान द्वार बनवाया। फिर शक्तिमान की मूर्ति विधानसभा के बाहर चौक पर शक्तिमान चौक रख टंगवा दी। इस बीच बेजान दारूवाला देहरादून में प्रकट हुए और उन्होंने बेजुबान शक्तिमान की मूर्ति सरकार से हटवा दी। तब से वो मूर्ति पुलिस लाइन के स्टोर रूम में रखी गई है। सरकार द्वारा शक्तिमान चौक से शक्तिमान की मूर्ति हटाने के बाद जो स्ट्रक्चर विधानसभा के सामने खड़ा है, पहले कांग्रेस सरकार के दौरान कांग्रेसियों ने उस स्ट्रक्चर पर अपने अवैध होर्डिंग लगवाकर अपनी वाहवाही करवाई। आजकल डबल इंजन की सरकार के चारों ओर घूमने वाले लोग अपने नाम के फोटो सहित अवैध होर्डिंग उस स्थान पर टांग रहे हैं।
कुछ भी हो, पुलिस के सिपाही रहे शक्तिमान की मौत के लिए जिम्मेदार लोग भले ही बरी हो जाएं, किंतु यह भी कटु सत्य है कि लाख कोशिश के बावजूद शक्तिमान का भूत इन सफेदपोशों को छोड़ नहीं रहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts