Ad
Ad

यहाँ गिरा ट्रक! प्रशासन को नहीं फरक

लम्बगांव मोटर मार्ग पर उप तहसील धौन्तरी के अन्तर्गत, धौन्तरी से लम्बगांव जाते समय धनेटी के पास एक टाटा 407 ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उक्त ट्रक में चालक सहित 04 लोग सवार थे। तीन लोग घायल हैं । 108 एम्बुलेंस से घायलों को उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाया जा रहा है। ट्रक में राशन लदी थी। घायल लोग गढ़ धौंत्री के और चालक मुखेम का बताए जा रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts