कुमार दुष्यंत, हरिद्वार।
महंत मोहनदास की गुमशुदगी और चॉकलेट कनेक्शन?
लापता संत का पता न चलने पर संत करेंगे दिल्ली कूच
भारतवर्ष की सीबीआई व उससे निचली तमाम तरह की जांच एजेंसियां आज तक योग गुरू रामदेव के गुरू शंकरदेव को ढूंढ नहीं पाई है। ऐसे में महंत मोहनदास के गायब होने के बाद तमाम तरह की आशंकाएं गहराने लगी हैं।
सप्ताहभर बीत जाने पर भी हरिद्वार पुलिस बड़े अखाड़े के महंत मोहनदास के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पायी है। मामला अब एसटीएफ को सौंप दिया गया है। उधर इस मामले में अब तक खाली हाथ पुलिस के खिलाफ संतों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संत आज इस मामले को लेकर प्रशासन के खिलाफ हरकीपैडी पर धरना देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें//अखाड़ा परिषद की जारी सूची में कौन-कौन हैं फर्जी संत!
बड़े अखाड़े के महंत व अखाड़ा परिषद् के प्रवक्ता महंत मोहनदास का पंद्रह सितंबर की रात से कुछ पता नहीं है। पंद्रह तारीख को वह लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से मुंबई रवाना हुए थे। उसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं है। इस दौरान पुलिस ने हरिद्वार से मुंबई तक सब स्टेशन भी छान मारे हैं, लेकिन मोहनदास का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ट्रेन से मिली महंत की अटैची से पुलिस को उनके सामान के साथ कुछ चॉकलेट्स भी मिली थी। अनुमान था कि महंत मोहनदास को संभवत किसी बच्चों वाले परिवार से मिलना था, लेकिन उनके ऐसे किसी शिष्य की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। उनकी अंतिम मोबाइल लोकेशन मेरठ में मिली है, लेकिन मेरठ के सारे होटल-लॉज खंगालने के बाद भी पुलिस को मेरठ से महंत का अभी तक कोई सूत्र नहीं मिला है।
सवाल यह है कि यदि महंत को किसी से मिलना था तो फिर वह अपनी अटैची ट्रेन में क्यों छोड़ गये? इन सारे सवालों के बाद अब पुलिस की थ्योरी महंत के साथ किसी अनहोनी पर आकर टिक गयी है।
बड़ा अखाड़ा एक समृद्ध अखाड़ा है। जिसके पास सैकड़ों बीघा भूमि हरिद्वार में है। पिछले कुछ समय से अखाड़ों की संपत्तियों पर अपार्टमेंट्स बनाकर बेचने का चलन बढा है। बड़े अखाड़े की भूमि पर भी कुछ लोग महंत मोहनदास को भरोसे में लेकर अपार्टमेंट्स बना रहे थे। इसी काम की वजह से महंत मोहनदास के कुछ बिल्डर्स से कारोबारी रिश्ते भी थे। पुलिस का सारा ध्यान अब उस शख्स को खोजने में है, जिसे मोहनदास की गुमशुदगी से फायदा हो सकता है। उधर सप्ताह भर बीत जाने पर संतों के सब्र का बांध अब जवाब देने लगा है।
यह भी पढ़ें//हरिद्वार में महिला संतों का शोषण
संतों ने महंत मोहनदास की बरामदगी को लेकर धरना-प्रदर्शन व पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया है। कल आ रहे महामहिम को भी सारे घटनाक्रम से अवगत कराने की योजना है। यदि इसके बाद भी लापता संत का पता नहीं चला तो संतों ने दिल्ली कूच की चेतावनी दी है।