Ad
Ad

शौचालय ने खोली “स्वच्छ भारत अभियान” की पोल

मुकेश रावत
थत्यूड। जौनपुर विकास खण्ड थत्यूड, जहां एक ओर देश के अन्दर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश को स्वच्छ रखने की बात हो रही है, वहीं जौनपुर विकास खण्ड के थत्यूड मे बदहाली के आंसु रोता शुलभ शौचालय के तहत स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलती हुई दिखायी दे रही है।
बता दें कि जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड़ बाजार मे बना एक मात्र सार्वजनिक शुलभ शौचालय गन्दगी का अम्बार बन चुका है।
  सार्वजनिक शुलभ शौचालय के पास ही बाजार और स्थानीय बस्ती है। गन्दगी के कारण आस-पास दुर्गन्ध फैल रही है। जिससे कि महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
लोग मुंह मे हाथ रख कर इस क्षेत्र से गुजरने को मजबूर है। स्थानीय व्यापारियों व व्यापार मण्डल से जब हमारी बात हुई तो उनका कहना है कि पहले जिला पंचायत टिहरी गढवाल से यहां पर सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कई माह से वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी ने काम करना छोड़ दिया।
 गन्दगी के कारण आस-पास के लोग व व्यवसायी  परेशान है।
 शौचालय के पास के व्यावसायियों का कहना है कि दुर्गन्ध के कारण उनकी दुकानों मे ग्राहक नही आ रहे हैं। पूरा शौचालय गन्दगी का अम्बार बन चुका है दुर्गन्ध के कारण थत्यूड बाजार मे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार व प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस शुलभ शौचालय की सफाई करवाई जाय।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts