Ad
Ad

सौ बीघा जमीन पर था ग्रामीणों का अस्सी साल से कब्जा। प्रशासन ने छुड़ाया

डोईवाला। राजकुमार अग्रवाल
बीआरओ ने पुलिस-प्रशासन की मदद से सरकार से मिली 100 बीघा जमीन को लिया कब्जे मे।

डोईवाला कोतवाली के अन्तर्गत लाल तप्पड़ मे सरकार ने बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) को 100 बीघा जमीन का आवंटन 30 साल की लीज पर 2008 मे किया था।

इस जमीन पर बीआरओ को अपना मुख्यालय बनाना था लेकिन जमीन पर गाँव के लोगों का पिछ्ले 80 साल से कब्जा था और खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। इस जमीन को खाली करने के लिये हाई कोर्ट ने भी गाँव के लोगों को नोटिस जारी किया था लेकिन गाँव के 18 परिवारों ने यह जमीन नही छोड़ी तो आज बीआरओ के अधिकारियों ने पुलिस-प्रशासन की मदद से तहसील के अधिकारियों की मौजूदगी मे अपनी जमीन का सीमांकन कर जमीन को अपने कब्जे मे लिया।

हालांकि इस बीच लंबे समय से इस जमीन पर खेती कर रहे परिवार अपना रोष जताते हुये पुलिस और बीआरओ के अधिकारियों से भिड़ गये लेकिन भारी पुलिस बल के सामने विरोध कर रही महिलाओं की भी एक नही चली।

हालांकि गाँव के लोगों को बीआरओ ने जमीन पर उगी फसल को काटने के लिये 2 दिन का समय दिया है, जिससे नाराज महिलाओं मे शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। तहसीलदार पदम दत्त नौटियाल ने बताया कि सरकार ने बीआरओ को मुख्यालय बनाने के लिये 100 बीघा जमीन आवंटित की है और आज इस जमीन पर बीआरओ को चिन्हित कर कब्जा दिया गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts