अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम पर सरकार ने 36 करोड़ रुपए फूंक डाले। जिसमें से 24 करोड़ तो केवल प्रचार-प्रसार पर ही फूंक दिए।
यह खुलासा केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में किया।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून के एफआरआई में स्वयं प्रधानमंत्री मौजूद थे। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को 3.10 करोड़ देहरादून में योग समारोह के प्रदर्शन के लिए दिए थे तथा 3.40 करोड़ कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के लिए प्रदान किए गए थे।
बालासोर उड़ीसा के सांसद रविंद्र कुमार जेना के सवाल के जवाब में श्रीपद नाइक ने यह भी बताया कि 24 करोड़ रुपए केवल प्रचार प्रसार के लिए दिए गए थे।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में इसी कार्यक्रम पर 16.39 करोड़ खर्च हुए थे, तथा वर्ष 2016 में 18.03 करोड़ खर्च हुए थे, जबकि 2017 में यह बढ़कर 26.42 करोड़ हो गया और इस बार इस पर 36.80 करोड़ खर्च किया गया।
इस खर्चे में से 1.21 करोड़ मे तो केवल टी-शर्ट ही खरीदी गई, जबकि कॉफी टेबल बुक पर ₹39 लाख खर्च किए गए। 50 लाख के योगा अवार्ड और 69.25 लाख अन्य मदों में खर्च किए गए।
उत्तराखंड सरकार अधिकारियों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि उसने राज्य को मिले 6.50 करोड़ किन-किन मदों में खर्च किया !