धौंतरी के पास हुआ हादसा हादसा दो की मौत चालक घायल
24 घंटे बाद पता चला हादसे का
24 घंटे तक शवो को स्वयं तलास करता रहा चालक
गिरीश गैरोला उत्तरकाशी//
उतरकशी _ धौंतरी – केदारनाथ मार्ग पर हादसे मे एक टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया | हादसे पता 24 घंटे बाद तब चला जब परिजन तलास करते – करते मौके पर पहुचे |आसपास मौजूद लोगो ने बताया कि चालक बदहवास स्थिति मे खुद मौके पर शवो को तलास कर रहा था | घायल चालक को 108 सेवा से जिला अस्पताल मे भेज दिया गया है | पुलिस एसडीआरएफ़ और राजस्व पुलिस ने मौके पर पाहुचकर दो शवो को बरामद कर लिया है|एसडीएम डूँड़ा सौरभ असवाल ने बताया कि घायल चालक आशीष को अस्पताल भेज दिया गया है और शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है|
शनिवार को भटवाडी ब्लॉक का एक परिवार अपने बच्चे का आईटीआई मे प्रवेश करने के बाद उत्तरकाशी की तरफ वापस लौट रहा था कि धौंतरी के पास चुलु पानी मे हादसा हो गया | टेम्पो न यूके 10 सी 0553 खाई मे गिरने से उसमे सवार भटवाडी निवासी देवेंद्र पुत्र सूरत सिंह और धराली निवासी चंद्रवीर सिंह पुत्र विक्रम सिंह कि मौत हो गयी जबकि चालक आशीष घायल हो गया था|
घटना का पता रविवार दो पहर 2 बजे तब चला जब मृतको के परिजन उनको तलास करते – करते मौके पर पहुचे | मौके पर मौजूद लोगो कि बातचीत से मौलूम हुआ कि 24 घंटे तक चालक ने किसी अन्य व्यक्ति को सूचना देने अथवा मदद मांगने की बजाय खुद शवो को तलास करने का प्रयास किया और असफल रहा हालांकि हादसे के बद चालक बदहवास की हालत मे था और बार बार अपने बयान बादल रहा था | कयास लगाए जा रहे है कि चलती गाड़ी मे गुटका बाहर थूकने के दौरान टेम्पो अनियंत्रि होकर सड़क से बाहर निकाल गया और चालक उससे कूद गया अथवा छिटक गया
उत्तरकाशी – धौंतरी – केदारनाथ मार्ग पर टेम्पो खाई मे गिरा |
धौंतरी के पास हुआ हादसा हादसा दो की मौत चालक घायल |
24 घंटे बाद पता चला हादसे का |
24 घंटे तक शवो को स्वयं तलास करता रहा चालक |
गिरीश गैरोला उत्तरकाशी
उतरकशी _ धौंतरी – केदारनाथ मार्ग पर हादसे मे एक टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया | हादसे पता 24 घंटे बाद तब चला जब परिजन तलास करते – करते मौके पर पहुचे |आसपास मौजूद लोगो ने बताया कि चालक बदहवास स्थिति मे खुद मौके पर शवो को तलास कर रहा था | घायल चालक को 108 सेवा से जिला अस्पताल मे भेज दिया गया है | पुलिस एसडीआरएफ़ और राजस्व पुलिस ने मौके पर पाहुचकर दो शवो को बरामद कर लिया है|एसडीएम डूँड़ा सौरभ असवाल ने बताया कि घायल चालक आशीष को अस्पताल भेज दिया गया है और शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है|
शनिवार को भटवाडी ब्लॉक का एक परिवार अपने बच्चे का आईटीआई मे प्रवेश करने के बाद उत्तरकाशी की तरफ वापस लौट रहा था कि धौंतरी के पास चुलु पानी मे हादसा हो गया | टेम्पो न यूके 10 सी 0553 खाई मे गिरने से उसमे सवार भटवाडी निवासी देवेंद्र पुत्र सूरत सिंह और धराली निवासी चंद्रवीर सिंह पुत्र विक्रम सिंह कि मौत हो गयी जबकि चालक आशीष घायल हो गया था|
घटना का पता रविवार दो पहर 2 बजे तब चला जब मृतको के परिजन उनको तलास करते – करते मौके पर पहुचे | मौके पर मौजूद लोगो कि बातचीत से मौलूम हुआ कि 24 घंटे तक चालक ने किसी अन्य व्यक्ति को सूचना देने अथवा मदद मांगने की बजाय खुद शवो को तलास करने का प्रयास किया और असफल रहा हालांकि हादसे के बद चालक बदहवास की हालत मे था और बार बार अपने बयान बादल रहा था | कयास लगाए जा रहे है कि चलती गाड़ी मे गुटका बाहर थूकने के दौरान टेम्पो अनियंत्रि होकर सड़क से बाहर निकाल गया और चालक उससे कूद गया अथवा छिटक गया