सचिवालय में आज कुछ अफसरों को अहम जिम्मेदारी से नवाजा गया तो कुछ अनिच्छुक अफसरों से महकमे वापस ले लिए गए।
अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह को समाज कल्याण का दायित्व सौंप दिया गया है और रविनाथ रमन से प्रभारी सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई ।रमन इस दायित्व के प्रति अनिच्छुक बताए जा रहे थे। रमन को एक माह पहले यह दायित्व सौंपा गया था लेकिन वह इच्छुक नहीं थे । रमन को आई टी दिया गया है। पहले भी यह उनके पास था।लेकिन तब सचिव आई टी के पद पर आइए टी एस अफसर दीपक कुमार गैरोला के होने के कारण उन्होंने उनके अधीन काम करने से इनकार कर दिया था । आइ एफ एस काडर के अफसर रामचंद्र से भी अपर सचिव समाज कल्याण का दायित्व वापस ले लिया गया है।पीसीएस मनमोहन रावत को डोईवाला सुगर मिल का निदेशक बनाया गया है। इससे पहले निदेशक सुगर मिल के पद पर तैनात भगवत मिश्रा को हरिद्वार का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सीएस राम विलास यादव को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।उनसे राजस्व उपायुक्त का पदभार वापस ले लिया गया है।पीसीएस तुलसी राम को ए आई जी जेल की जिम्मेदारी दी गई है।