नीरज उत्तराखंडी
संवाद सूत्र पुरोला:–
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत मंदिर मार्ग की मुख्य गलियों व रास्तों समेत मुख्य बाजार में जाम से निजात दिलाने को रविवार को नगर में व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाया तथा नगर निजी सिढियां व रास्तों में बनें नालियों के सड़क में बने स्लेपों को तोड़ा।
नगर क्षेत्र के आम रास्तों,गलियों में लोगों के किए अतिक्रमण को लेकर सख्त नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन ने मुख्य बाजार के वार्ड 06 मंदिर मार्ग व अस्पताल जाने वाले रास्तों में किये गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया।
सभी वार्ड व मुख्य बाजार,कुमोला रोड,कोर्ट रोड मोरी रोड,सीएचसी रोड,वन विभाग कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी समेत नागराज मंदिर,हॉस्पिटल रोड समेत सड़क के दोनों ओर निजी भवनों में रह रहे नगर वासियों से नगर पंचायत की नालियों,आम रास्तों व खंणिजों पर अतिक्रमण न करने की अपील की । साथ ही नगर पंचायत कर्मियों के अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग देने की भी अपील की।
साथ ही रास्तों पर किये गए अतिक्रमण को अपने आप हटाने को कहा तथा भविष्य में अतिक्रमण करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
नगर पंचायत हरिमोहन नेगी ने कहा कि बाज़ार में लगने वाले जाम का मुख्य कारण छोटी गलियों-रास्तो में किया गया अतिक्रमण ही है,जिसके वजह से मोटर साईकल व छोटे वाहन भी नही चल सकते तथा मुख्य बाजार होते हुए ही आना पड़ता है, जिस कारण अधिक वाहनों की आवाजाही से हर दिन जाम लगने की स्थिति बन जाती है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने शहर को सुंदर बनाये रखने,सुगम आवागमन को नगर पंचायत क्षेत्र के हर व्यक्ति को सहयोग देना पड़ेगा,ताकि हर वार्ड के निवासियों को आवागमन में सुगमता हो सके।
अतिक्रमण हटाने वाली टीम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,अधिशासी अधिकारी एस0पी0 नौटियाल, जेई योगराज रावत,बरदेव नेगी,चन्द्र मोहन पाल आदि मौजूद रहे।