रिपोर्ट-आरती पुरोहित
राजधानी में 29 नवंबर यानी कल से विधान सभा सत्र शुरू होने जा रहा है,जिसके चलते शहर के कई मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
विधानसभा सत्र के दौरान सड़कों पर काफी ट्राफिक देखने को मिलता है और विपक्षी पार्टी के नेता सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए सड़कों पर उतरे रहते हैं।
विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी में सड़कों पर गहन अध्ययन ही नजर आती है, जिसके चलते ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ता हैl
उच्चाधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट करने से डाइवर्टेड ट्रैफिक और यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।
सत्र के चलते संभावित धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था व यातायात बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें प्रगति विहार, शास्त्री नगर, डिफेंस कॉलोनी बायपास रोड व विधानसभा तिराहा जैसे स्थानों पर बैरियर लगाया जाएगा।
जानिए किस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
- कारगी और डोईवाला से भारी वाहनों को दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली को जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी स्थित पारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट होंगे।
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी को जाने वाले वाहन, माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी आईएसबीटी की ओर भेजे जाएंगे।
- मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला, रिंग रोड, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए आईटी पार्क से मसूरी मार्ग को जाएंगे।
- मोहकमपुर से देहरादून शहर को आने वाले वाहन, जोगीवाला 6 नंबर पुलिया, नेहरू कॉलोनी, आरा घर, ईसी रोड होते हुए देहरादून को जाएंगे।
- संभावित जुलूस जो की अनुमति प्राप्त होंगे बन्नू स्कूल से प्रस्थान करना होगा l स्कूल से प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून को जाने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।