Ad
Ad

बड़ी खबर : सार्वजनिक अवकाश के दिन भी खुला मिला सेलाकुई का DPSG स्कूल। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मांगा लिखित स्पष्टीकरण

सेलाकुई में DPSG स्कूल महावीर जयंती के दिन सरकार के नियमो को ना मानते हुए खुला हुआ था। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गिरीश डालाकोटी द्वारा शिकायत करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने डीपीएसजी स्कूल को पत्र जारी कर 3 दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही है।

दरअसल सेलाकुई का डीपीएसजी स्कूल लगातार सरकार के नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहा है। यह स्कूल केवल महावीर जयंती ही नहीं बल्कि राम नवमी के दिन भी खुला था, इससे पहले मुस्लिम समाज के त्यौहार मोहर्रंम को भी खुला था।

खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर लिखा कि इससे पूर्व भी दो बार मेरे द्वारा औचक निरिक्षण करने पर दिनांक 9 अगस्त 2022 को मोहरम के सार्वजनिक अवकाश एवं 09-9-2022 को अनन्त चर्तुदर्शी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण आपका विद्यालय खुला हुआ पाया गया था । आपके द्वारा उत्तराखण्ड शासन के द्वारा जारी सार्वनजिक अवकाशों की सूची एवं निदेशक माध्यमिकम शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा शैक्षिक अवकाश कैलेण्डर हेतु जारी आदेशों की बार-बार अवेहलना की गयी है। 

खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त अवकाशों में विद्यालय खोले जाने एवं उच्च अधिकारीयो के आदेशो की अवेहलना किये जाने के कारण  तीन दिन के अन्दर लिखित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को बोला नहीं तो स्कूल के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts