Ad
Ad

Exclusive audio : अपने ही प्राधिकरण से तंग अफसर बोले, प्राधिकरण किया जाए बंद, हम पर भी करो दया

राज्य सरकार ने मानकों के विपरीत होने वाले निर्माण कार्यों पर लगाम लगाने के लिए प्राधिकरणों का गठन किया है जो नियम विरुद्ध तरीके से हो रहे निर्माण कार्यों को रोके। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। और प्राधिकरण महज नोटिस काटने तक सीमित रह गया है। और इस पर टिहरी जिला स्तरीय प्राधिकरण नरेंद्र नगर के प्रभारी एक्शन रणवीर सिंह ने तो मजबूरी बताते हुए प्राधिकरण को ही बंद तक करने की बात कह डाली है। और उन्होंने कहा की जनता ही सरकार से कहे की प्राधिकरण को बंद करा दें। तथा कहा कि मैं पूरे जिले को अकेले ही देख रहा हूं थोड़ा दया हम पर भी कर दो। पुलिस से सहयोग मांगो तो वह भी कुछ नहीं कर पाती है। ऐसे में प्राधिकरण को बंद करा देना चाहिए।

(फोन कॉल पर हुई बातचीत)

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts