देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

मंगलवार को डीबीआईटी (देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी) की एनएसएस यूनिट की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय कर्मियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान को आयोजित करने में डीबीआईटी (डीबीयूयू) की एनएसएस यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रक्तदान शिविर में लगभग 70 लोग सम्मिलित हुए, जिनसे लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया,इससे पहले भी विश्वविद्यालय की ओर से सामाजिक कल्याण हेतु रक्तदान शिविर, जागरूकता कार्यक्रम, मैराथन आदि आयोजित किये जाते रहे हैं।

रक्तदान शिविर का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, विश्वविद्यालय सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार सचिन शर्मा, डॉ. अमनदीप, भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।   

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!