Ad
Ad

दु:खद : करंट लगने से गयी मासूम की जान

हरिद्वार में एक बेहद दुख देने वाला मामला सामने आया है,जहां बारह वर्ष की बच्ची की टीवी देखते हुए करंट लगने से मौत हो गई। 

सोमवार को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवलोक से सटी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली एक 12 साल की बच्ची की घर में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 

बच्ची की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवलोक कॉलोनी से सटी बस्ती निवासी विनीत शोरूमों में साफ-सफाई का कार्य करता है।उसकी 12 साल की बेटी सोमवार देर शाम टीवी ऑन कर रही थी, तभी उसे करंट का झटका लगा। बच्ची की आवाज सुनकर परिजन अंदर पहुंचे तो वह जमीन पर बेसुध पड़ी थी। 

आनन फानन में परिजन पहले उसे रानीपुर मोड स्थित एक अस्पताल में ले गये। यहां पर चिकित्सकों ने उसे जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन रानीपुर झाल स्थित एक अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। 

आपको बता दे की बरसात के मोसम में जमीन और दीवारों में नमी के होने के कारण यदि कोई तार कटा फटा हो तो उससे भी अर्थिंग हो कर करंट फैल सकता है। ऐसे में पर्वतजनआपसे प्रार्थना करता हैं की यदि आपके आस पास की खुले तार हो तो कृपया उन पर टेप लगा कर इंसुलेटेड कर दे और विद्युत उपकरणों का उपयोग करते हुए अपने बच्चो का विशेष ध्यान रखें।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!