Lic की जीवन उत्सव स्कीम में मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए का है, वहीं मैक्सीमम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है।
इस LIC Insurance policy में 5 से 16 साल का लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट टेन्योर है, वहीं इस पॉलिसी में लाइफ टाइम रिटर्न की फैसिलिटी दी गई है।
नई पॉलिसी मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है।हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना रिटर्न मिलेगा।
देश की सबसे बड़ी Insurance Company LIC ने अपनी नई इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है,इस स्कीम का नाम जीवन उत्सव है।
जीवन उत्सव पॉलिसी में गारंटीड रिटर्न का वादा किया गया है।LIC ने जानकारी देते हुए कहा कि, यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट, पर्सनल सेविंग और पूरी तरह से लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है।
LIC ने जानकारी देते हुए कहा कि ,यह स्कीम गारंटीड रिटर्न प्रदान करेगी, इसके पूर्ण होने के बाद पॉलिसी होल्डर को जीवन भर इंश्योर्ड अमाउंट का 10 फीसदी मिलता रहेगा।
इस POLICY में LOAN सुविधा और समय से पहले विड्रॉल की भी सुविधा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, Lic Jeevan Utsav Scheme में मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए का है, वहीं मैक्सीमम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है।
Lic Jeevan Utsav इंश्योरेंस पॉलिसी में 5 से 16 साल का लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट टेन्योर है, वहीं इस पॉलिसी में लाइफ टाइम रिटर्न की फैसिलिटी दी गई है।
LIC की इस स्कीम को 90 दिन से ऊपर के बच्चे से लेकर 65 साल के व्यक्ति तक के लिए लिया जा सकता है।
Lic की ये स्कीम 5.5 फीसदी सालाना कमाई कराएगी,यह विड्रॉल, सरेंडर या मौत की तारीख तक, जो भी पहले हो, पूरे महीनों के लिए सालाना आधार पर कैलकुलेट की जाएगी।
वहीं, लिखित में गुजारिश करने पर एक पॉलिसी होल्डर 75 फीसदी तक विड्रॉल भी किया जा सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल होगा। इस स्कीम में किसी तरह का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है।
इन्हें भी पढ़े:
-
फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम। जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर
-
SBI पर्सनल लोन पर दे रहा धमाकेदार ऑफर। जीरो प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर में छूट जैसे कई फायदे
-
10 लाख जुर्माना और जेल : मोबाईल सिम कार्ड खरीदने और बेचने से पहले पढ़े यह खबर