देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर छात्र-छात्राओं ने नव-आगुंतक जूनियर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, गीत-संगीत और रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज की डीन प्रो. डॉ. कीर्ति सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने 268 नव-आगुंतक छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया और कहा कि इस स्कूल में 780 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी विभिन्न सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
फ्रेशर पार्टी की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया। इसके बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं—फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री और मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी—ने गायन और नृत्य के जरिए भारत की विविध संस्कृतियों की शानदार झलक प्रस्तुत की। रैंप वॉक के जरिए नवागंतुकों ने अपने-अपने राज्यों की पारंपरिक झलकियां पेश कीं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मिस्टर और मिस फ्रेशर बने जतिन और खुशी
फ्रेशर पार्टी में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें जतिन (बीएमएम छात्र) को मिस्टर फ्रेशर और खुशी (बीपीटी छात्रा) को मिस फ्रेशर चुना गया। अन्य विजेताओं में—
मिस्टर स्पार्कल – अंशुल (बीएमआरआईटी छात्र)
मिस स्पार्कल – साक्षी (बीपीटी छात्रा)
मिस्टर चार्मिंग – अमन (बीपीटी छात्र)
मिस चार्मिंग – अंकिता (ऑप्टोमेट्री छात्रा)
फैकल्टी का रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम का संचालन आर्य त्यागी, सिमरन सिंह, सना और आयुष ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शारदा शर्मा, डॉ. नेहा चौहान, निशा ध्यानी, डॉ. सुरभि थपलियाल, डॉ. पापिया सिन्हा, डॉ. मंजुल नौटियाल, निवेदिता सहित समस्त फैकल्टी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
समारोह के अंत में सीनियर्स ने जूनियर्स को शुभकामनाएं दीं और सभी ने इस यादगार आयोजन का भरपूर आनंद लिया।