देहरादून, जून 2025। हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहरादून में वार्षिक उत्सव “सेलिब्रिटी नाइट 2025” का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस संगीतमय संध्या में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंजाबी गायक अखिल पासरेजा मुख्य आकर्षण रहे, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज और मशहूर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अखिल ने अपने लोकप्रिय गीत “ख्वाब”, “सपने”, “की मिला”, “गल्लां”, “अख लगदी” और “शॉपिंग करवा दे” की प्रस्तुतियां दीं। उनके गीतों पर छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने जमकर ठुमके लगाए और पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आधुनिक वाद्ययंत्रों की धुन और अखिल के भव्य स्वागत से हुई, जिससे पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बन गया।
इस भव्य आयोजन में हजारों छात्र-छात्राओं और अतिथियों की मौजूदगी रही। सभी ने इस संगीतमय शाम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान
इस मौके पर “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2025” का पुरस्कार बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट के अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक आहूजा को प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्य गतिविधियों और सामाजिक योगदान के लिए निर्णायक समिति द्वारा चयनित कर दिया गया। पुरस्कार संस्थान की डायरेक्टर डॉ. अर्चना जसोला द्वारा प्रदान किया गया, जिन्होंने अभिषेक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आयोजन की शुरुआत और समापन
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजय जी. जसोला, डायरेक्टर डॉ. अर्चना जसोला और उप-निदेशक अग्रेम जसोला द्वारा दीप प्रज्वलन व अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के यूथ क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन अनुशासित और उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर प्रो. सुधीर जसौला, प्रो. अचिंत्य, प्रो. बंसल, डॉ. दीपाली और अन्य वरिष्ठ शिक्षक व अधिकारी भी मौजूद रहे।