खबर का असर- कुँवर प्रणव के खानपुर कार्यक्रम में नही पहुँची मंत्री रेखा आर्य

हरिद्वार।

एक बड़ी खबर आपको बता दें कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर स्टेडियम में मौजूदा विधायक कुँवर प्रणव सिंह ने महिलाओं से सम्बंधित एक कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्य को भी आमंत्रित किया गया था जिसका कि तमाम मीडिया द्वारा लगातार विरोध भी किया जा रहा था कि माँ बहन की गालियाँ देने वाले औऱ उत्तराखण्ड को अपशब्द कहने वाले विधायक के कार्यक्रम में किस मजबूरी के तहत मंत्री रेखा आर्य समल्लित हो रही हैं।

ऐसे में आज आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्य नही पहुँची वहीं भीड़ जुटाने में भी मौजूदा विधायक कामयाब न हो सके।

कुलमिलाकर देखा जाय तो खानपुर विधायक कुँवर प्रणव की लोकप्रियता जनता के बीच धीरे धीरे गायब होती दिख रही है वहीं स्थानीय लोग विधायक के व्यवहार व अर्नगल बयानों के बाद से विधायक से कटने लगे हैं।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!