Ad
Ad

देखिए वीडियो : ऑनलाइन भोजन डिलीवरी वालों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा

देहरादून में आज राजपुर रोड पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को पुलिस ने लाठियां बरसा कर दौड़ा दिया।
देखिए वीडियो

https://youtu.be/MPumIisaM0c

 

 

 

 

राजपुर रोड के दिलाराम बाजार पर स्विग्गी फूड डिलीवरी के आधा दर्जन से भी अधिक कर्मचारी अपनी-अपनी गाड़ियों के पास एक साथ खड़े हो रखे थे, पुलिस ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन न करने पर उन पर लाठीचार्ज कर दिया। तथा कुछ लोगों को जूतों लातों उसे मार दिया और किसी की गाड़ियां डंडों से बजा दी।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/aJbnXgKaitw

 

 आनन-फानन में यह लड़के पहले तो अपनी गाड़ियां छोड़ भाग खड़े हुए और फिर डंडे खाते हुए ही लौटे तथा गाड़ियां पकड़ कर रफूचक्कर हो गए।
गौरतलब है कि घर-घर फूड डिलीवर करने के लिए देहरादून के जिलाधिकारी ने ही अनुमति दी हुई है।
 मार खाने वाले इन लड़कों का कहना था कि पुलिस चाहती तो हम भी उनका आदेश तुरंत मान जाते, बिना समय दिए बेरहमी से लाठियां बरसाना उचित नहीं था।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts