वीडियो : दर्जनों नमाज़ियों पर मुकदमे। उत्तरकाशी और विकासनगर मे गुपचुप भीड़ मे पढ़ रहे थे नमाज

सतपाल धानिया
सहसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मीपुर गांव में मुखबिर द्बारा सूचना दी गयी कि एक घर में छिपकर 30-40लोग जुम्मे की नमाज अदा कर रहे हैं। जिसपर सहसपुर थाना पुलिस मौके पर पंहुची तो पुलिस को देखकर नमाज पढ़ रहे लोग भागने लगे पुलिस ने पीछा कर पाँच नमाजियों को धर दबोचा।

वही उत्तरकाशी में भी एक घर में नमाज पढ़ रहे 10 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा और मुकदमे दर्ज कर दिए।

https://youtu.be/M6eaTJXcxHc

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्बारा लॉक डाऊन किया गया है और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी गयी है। लेकिन जिस घर में नमाज पढ़ाई जा रही थी वहां पर न तो सोशल डिस्टेंस क़ा पालन किया जा रहा था और न ही किसी भी नमाजी ने मास्क लगाया हुआ था, जिस पर पुलिस ने धारा 144 क़ा उल्लंघन करने पर सभी नमाजियो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और फरार नमाजियों की तलाश की जा रही है।

धारा 144 क़ा उल्लंघन करने पर पकड़े गए पांचों नमाजियों को थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया है जिन्हे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts