//कुमार दुष्यंत//
उत्तराखंड में 2 नए मरीज रुड़की से सामने आए हैं।
इसमें एक महिला और एक पुरुष हैं।
अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है।
इन दोनों को हरिद्वार जिले के रुड़की में आइसोलेट करके रखा गया था।
तथा दोनों ही जमात से लौटकर आए थे।
हरिद्वार में दो ओर पाजिटिव केस मिले हैं।जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 7 पर पहुंच गई है।इन दोनों संक्रमितों में एक महिला व एक युवक है।युवक की ट्रैवल हिस्ट्री है।यह दोनों 15 अप्रैल से रुडकी में आईशोलेशन में थे।
इनमें एक जमाती है।जो मूलरूप से हाथरस का रहने वाला है और फिलहाल ऋषिकेश में रह रहा था।खांसी व गले में संक्रमण की शिकायत पर 15 अप्रैल को इसको व 45 वर्षीय इसकी महिमा रिश्तेदार को रुडकी के आरोग्यम शिविर में आईशोलेट किया गया था।15 को ही इनके सैंपंल्स जांच हेतु भेजे गये थे।आज आई रिपोर्ट में यह दोनों पाजिटिव पाए गये हैं।इन दोनों नये संक्रमितों के बाद हरिद्वार जिले में पाजिटिव की संख्या 07 हो गई है।जबकि प्रदेश की रिपोर्ट शाम तक आएगी।हरिद्वार अभीतक कोरोना की दृष्टि से आरेंज जोन में है।माना जा रहा था कि 20 अप्रैल के बाद यहां कुछ रियासत दी जा सकती है।लेकिन दो नये केस के बाद यहां इस छूट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
इनमें एक जमाती है।जो मूलरूप से हाथरस का रहने वाला है और फिलहाल ऋषिकेश में रह रहा था।खांसी व गले में संक्रमण की शिकायत पर 15 अप्रैल को इसको व 45 वर्षीय इसकी महिमा रिश्तेदार को रुडकी के आरोग्यम शिविर में आईशोलेट किया गया था।15 को ही इनके सैंपंल्स जांच हेतु भेजे गये थे।आज आई रिपोर्ट में यह दोनों पाजिटिव पाए गये हैं।इन दोनों नये संक्रमितों के बाद हरिद्वार जिले में पाजिटिव की संख्या 07 हो गई है।जबकि प्रदेश की रिपोर्ट शाम तक आएगी।हरिद्वार अभीतक कोरोना की दृष्टि से आरेंज जोन में है।माना जा रहा था कि 20 अप्रैल के बाद यहां कुछ रियासत दी जा सकती है।लेकिन दो नये केस के बाद यहां इस छूट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।