वीडियो: दायित्वधारी राज्यमंत्री के पार्षद भाई के खिलाफ मुकदमा। बिना अनुमति पुलिस के खिलाफ किया था धरना
देहरादून। दर्जाधारी राज्यमंत्री के छोटे भाई पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि, शहर में स्तिथ गांधी पार्क राजपुर रोड के मुख्य गेट पर अफ्ताफ आलम (पार्षद) के नेतृत्व में कुछ लोगो द्वारा माजरा क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बिना शासन की अनुमति के धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उपरोक्त व्यक्तियों को धरना-प्रदर्शन के संबंध में अनुमति मांगी गई तो उपरोक्त व्यक्तियों के पास कोई अनुमति नहीं थी। गौरतलब है कि, भाजपा नेताओं के इतने होंसले बुलंद है कि, बिना शासन-प्रशासन की अनुमति के धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में बिना अनुमति के कोई धरना-प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अफ्ताफ आलम व उनके साथी व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित कर धरना दिया जा रहा था, तथा इस दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं गया। जिस संबंध में उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 192 /20 धारा 147/ 188/ 269/ 270 भादवि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगणों का नाम व पता
● आफताब आलम पुत्र समसुद्दीन निवासी माजरा देहरादून (पार्षद माजरा)
● जाकिर हुसैन पुत्र हाजी मुजाहिदीन हुसैन निवासी माजरा
● रिजवान अली पुत्र फहीम निवासी बंजारावाला देहरादून,
● लक्ष्मी खुराना पत्नी राकेश खुराना
● योगी साहू पुत्र बदरू साहू निवासी आजाद कॉलोनी मुन्नी चौक देहरादून
● श्रीमती सुमन पत्नी बचन सिंह निवासी माजरा
● बरखा खुराना पत्नी नितिन रोदिया निवासी माजरा देहरादून