Ad
Ad

वीडियो: रुद्रपुर में सीपीयू कर्मी की गुंडागर्दी। बाइक सवार युवक के माथे पर घोंपी चाबी।

रुद्रपुर में सीपीयू कर्मी की गुंडागर्दी। बाइक सवार युवक के माथे पर घोंपी चाबी।

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिटी पेट्रोल यूनिट (सी.पी.यू.) के सिपाही ने एक युवक के माथे में बाइक की चाबी से जोरदार वार करके चाबी माथे के अंदर घोंप दी। लोगों ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया तो एसएसपी ने एक दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में इंद्रा चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान रुद्रपुर के रामपुरा निवासी एक युवक को रोका गया। सीपीयू कर्मी ने युवक से उसकी मोटर साइकिल की चाबी ले ली। युवक ने चालान करने का विरोध किया तो सीपीयू कर्मी ने युवक के माथे पर बाइक की चाबी दे मारी।

इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली में हंगामा हो गया और नाराज लोगों ने सीपीयू जवान के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर दी। युवक सिर पर चाबी लेकर जगह-जगह घूमता नजर आया। सीपीयू कर्मी के इस क्रूर कदम के बाद लोगों में नाराजगी को देखते हुए पुलिस महकमा भी एक्टिव हो गया। एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एक दरोगा और दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से शान्ति बनाने के लिए कहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts