Ad
Ad

सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग सुबह 5 बजे से बन्द, पीडब्ल्यूडी नदारद

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

सतपुली :

कल परसो की भारी बारिश के कारण सतपुली दुधारख़ाल कांडाखाल मोटर मार्ग आज सुबह 5 बजे से पूरी तरह बन्द है। लोगो को नदी पार करके जाना पड़ रहा है ।

लोक निर्माण विभाग सूचना के बाद भी 10 बजे तक मौके पर नही पहुचा है। विभगोय कर्मचारी गज्जू मौके पर है लेकिन उनका कहना है कि जेसीबी नही है उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है मार्ग पैदल चलने लायक भी नही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts